About Us
Hello, Dear friends, Welcome to Dhindhwal Publication also, we are happy you want to know something more about our site.
So, basically, nowadays people are more dependent on online products and services that’s why we also, take forward a step to help you. Our first wish is to provide you with a better solution to solve your problem. So, kindly if you don’t get any solution then mention it in the comment section. Also, we are trying to provide fresh & latest content for Competitive Exams.
What is our Aim?
Our aim is to provide selected study material for all Competitive exams India. There are millions of websites created every day, also, there is much fake content spread on the internet. So, Our main goal is to provide you with 100% Original and Safe content that provides you a great and better experience on the world wide web. We mainly focus on our service so and improving it regularly to provide a better user experience to all users. Basically, we focus on the Book Publishing so, our main priority is to search for new content and present it in front of you to learn something new.
Best books
Best book and top selling book for all competitive exams of Rajasthan.
Students' first choice for Rajasthan GK.
Updated Syllabus
Books updated with latest syllabus and exam guideline for best preparation in all competition Exam.
Creative Content
Creative language so reader can learn easily without any extra affords. Example included for better practice.
Free Whatsapp Support
Free guidance on WhatsApp with author for the first time in Rajasthan
Contact us for any query.
लेखक परिचय
होशियार सिंह
(उप निरीक्षक, राज. पुलिस)
होशियार सिंह का जन्म ग्राम रतनपुरा तहसील राजगढ़ जिला चुरू (राजस्थान ) में हुआ।
आपने स्नातक करने के दौरान ही वर्ष 2003 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आरम्भ की, राजस्थान पुलिस (जिला बीकानेर वर्ष 2008) में कानिस्टेबल के पद पर चयन के साथ ही 2008 में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर चयन हुआ।
आपने 5 वर्ष तक जिला राजसमंद में तृतीय श्रेणी अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएँ दी, तत्पश्चात् द्वितीय श्रेणी शिक्षक (हिन्दी) 2013 में चयन होने पर आपने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कतरियासर (बीकानेर) में अपनी सेवाएँ दी, तत्पश्चात् राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक 2014 में चयन हुआ।
वर्तमान में आप राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक हैं, आपको राजस्थान की विभिन्न प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अध्यापन व मार्गदर्शन का गहन अनुभव है ।
श्री नत्थू राम मुक्कड़
(व्याख्याता हिंदी)
श्री नत्थू राम मुक्कड़ का जन्म अरावली पर्वत शृंखला की सुरम्यवादियों में स्थित ग्राम – रोजड़ा, तहसील – खेतड़ी, जिला-झुंझुनू (राजस्थान) में हुआ।
आपने एम.ए. (हिंदी, इतिहास), एम. फिल. नेट की उपाधि प्राप्त की । 2012 में आपका चयन द्वितीय श्रेणी शिक्षक (हिंदी) पद पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढढेरु भामुआन (बिदासर) चुरु में हुआ, तत्पश्चात व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2013 में आपका चयन हुआ।
वर्तमान में आप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोगढ़ ( खेतड़ी ) जिला- झुंझुनू ( राजस्थान) में व्याख्याता (हिंदी ) पद पर कार्यरत हैं । आप पिछले 15 वर्षों से प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अध्यापन और लेखन का कार्य कर रहे हैं।
आपके मार्गदर्शन में बहुत से युवाओं ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है ।
नरेन्द्र सिंह पंवार
(व्याख्याता स्कूल शिक्षा)
नरेन्द्र सिंह पंवार का जन्म शाहपुरा (भीलवाड़ा) में हुआ।
आपने मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के पद पर सन् 2013-2017 तक अध्यापन का कार्य करवाया था। आपने वर्ष 2018 में तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर श्री नाथद्वारा में कार्य ग्रहण किया, साथ ही वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित व्याख्याता परीक्षा में व्याख्याता पद पर चयन हुआ तत्पश्चात् वर्ष 2020 में हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में व्याख्याता पद पर चयन के साथ ही 2020 में ही RPSC द्वारा आयोजित व्याख्याता परीक्षा में राजस्थान में 8 वीं रैंक के साथ व्याख्याता पद पर चयन हुआ।
वर्तमान में आप व्याख्याता पद पर अपनी सेवाएं उदयपुर में दे रहे है, आपको राजस्थान की विभिन्न प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में अध्यापन व मार्गदर्शन का गहन अनुभव है। आपका RPSC द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2022 में साक्षात्कार हेतु चयन हुआ।
धीरज शर्मा
(असिस्टेंट प्रोफेसर)
धीरज शर्मा का जन्म बीकानेर (राजस्थान) में हुआ।
आप 12 वीं कक्षा के दौरान ही 2002 में भारतीय थल सेना में भर्ती हुए, सेना में सर्विस के दौरान ही अपनी शैक्षिक योग्यताओं में वृद्धि करना निरन्तर जारी रखा और सेवानिवृति के बाद में असिस्टेंट कमाण्डेंट भर्ती परीक्षा-2018 में सम्पूर्ण भारत में सामान्य श्रेणी से चयन हुआ। उसके साथ ही वर्ष 2018 में स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 में इतिहास विषय में सम्पूर्ण राजस्थान में 16वीं रैंक हासिल की तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजपुरा हुडान, लूणकरणसर, बीकानेर में आपने प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएँ दी, तत्पश्चात् वर्ष 2020 में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) भर्ती परीक्षा-2020 में इतिहास विषय में सम्पूर्ण राजस्थान में 5 वीं रैंक हासिल की।
इन्होंने जिस प्रकार बहुत ही कम समय में सफलताओं को छुआ है, अपने उसी अनुभव को उन्होंने इस पुस्तक में साकार रूप दिया है। वर्तमान में आप राजकीय महाविद्यालय, सुमेरपुर, पाली में असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास विभाग के पद पर कार्यरत है।
डॉ. सुभाष सुथार
(व्याख्याता, भूगोल)
डॉ. सुभाष सुथार गाँव ढ़ाणी पांचेरा, तहसील सरदारशहर, जिला चूरु के निवासी है।
वर्तमान में आप व्याख्याता (भूगोल) के पद पर घड़साना ( गंगानगर) में पदस्थापित हैं। इससे पहले आपका तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 में सामाजिक विज्ञान व संस्कृत में चयन हुआ । RPSC द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में साक्षात्कार हेतु 3 बार (2012, 2014, 2020) चयन हो चुका है। दो बार RAS Pre परीक्षा, 2 बार CPEO SI लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
लेखन कार्य : – भारत का भूगोल हिंदी ग्रन्थ अकादमी, स्कूल व्याख्याता, कॉलेज व्याख्याता, द्वितीय व तृतीय श्रेणी की परीक्षा हेतु पुस्तकों का लेखन
डॉ. गजेन्द्र शेखावत
(सहायक आचार्य)
अध्यापन अनुभव – जयपुर में सुबोध, परिष्कार व पारीक कॉलेज में 7 वर्षों तक पढ़ाने का अनुभव है। जयपुर के विभिन्न प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में RAS कॉलेज व्याख्याता परीक्षाओं के लिए अध्यापन का 8 वर्षों का अनुभव है।
लेखन कार्य : – भारत का भूगोल- हिंदी ग्रन्थ अकादमी
RAS कॉलेज व्याख्याता-पिंकसिटी प्रकाशन, प्रादेशिक नियोजन-मन्जू प्रकाशन, जयपुर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र के लेखन का अनुभव है।
वर्तमान में आप S.M.S.Institute जयपुर व Historica Academy जयपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ा रहे हैं। आपके मार्गदर्शन में अब हजारों विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है।
डॉ. मंगल
(सहायक आचार्य - चयनित)
डॉ. मंगल यादव का जन्म जयपुर जिला, राजस्थान में हुआ।
आपने स्नातक करने के दौरान ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाना प्रारम्भ कर दिया, इसी दौरान आप अनेक सरकारी सेवा में चयनित हुए। आपने राजस्थान की शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षण विधियों की सबसे प्रसिद्ध पुस्तक ‘‘मंगल शिक्षण विधियाँ’’ से लाखों विद्यार्थियों के सपने साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
आपको राजस्थान की विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अध्यापन व मार्गदर्शन का गहन अनुभव है।